सौरभ निगम की रिपोर्ट /बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके मामले में कई जांच का जिम्मा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौप दिया गया है.नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले को लेकर अपने लखनऊ यूनिट में niaभी दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आज इसके अनुसंधान के लिये बिहार आ रही है राष्ट्रीय जांच एजेंसी की 6 सदस्य टीम बिहार आ रही है. टीम के सीधे दरभंगा जाने की संभावना है जहां वह रेलवे स्टेशन ग्राउंड जीरो पर जाकर पार्सल ब्लास्ट मामले का अपने स्तर से अनुसंधान शुरू करेगी. बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर ब्लास्ट जांच का जिम्मा राष्ट्रीय इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी को सुपुर्द करने के फैसले को हरी झंडी दी. सूत्रोंंंं के अनुसार मुताबिक उप्र ATS और बिहार ATS के अलावा तेलंगाना ATS की टीम अबतक संयुक्त रूप से इस मामले का अनुसंधान कर रही थी. ATS की इन टीमों ने अनुसंधान के दौरान अबतक मिले साक्ष्य और नेटवर्क की कड़ियों की फाइल बनाकर गुरुवार की शाम ही पहले गृह मंत्रालय को सौंपा. फिर जब इस मामले का अनुसंधान का जिम्मा गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीीीीय सुरक्षा एजेंसीसी को सौप दिया तब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को भी जांच से संबंधित एक फाइल दी.17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन पर कपड़े की एक गांठ में रखी एक शीशी से विस्फोट हुआ था. यह पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक हुआ था जिसे दरभंगा में मो. सुफियान नाम के व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था. इस मामले की तफ्तीश जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इस बीच मामले की फॉरेंसिक साइंस लैब FSL की जांच पूरी हो चुकी है. FSL द्वारा ATS बिहार को सौंपी जांच रिपोर्ट के मुताबिक केमिकल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. यह एक केमिकल बम था. कपड़े की गांठ में और पार्सल स्टेशन पर उतर जाने की वजह से यह विस्फोट बड़ा रूप नहीं ले सका. इसी मामले की जांच करने के लिए उप्र ATS की टीम गुरूवार को पटना आई थी. इस टीम ने बिहार ATS की टीम के साथ घंटों बैठक की बैठक की और पार्सल ब्लास्ट मामले में अब तक के अनुसंधान और मिले साक्ष्य के आधार पर लंबी चर्चा की. इस दौरान उप्र ATS और बिहार ATS ने तेलंगाना ATS का भी मंतव्य लिया और फिर पूरे मामले की एक फाइल बनाकर गृह मंत्रालय को भेज दिया. फाइल और केस के अनुसंधान को देखने के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस ब्लास्ट का जांच का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षाषा एजेंसी को सौप दिया. पिछले साल भी दरभंगा के विश्विद्यालय थाना के आजमनगर मोहल्ले में 6 जून 2020 की दोपहर एक घर में तेज़ धमाका हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी थी. जिस घर में धमाका हुआ था वह घर पूरी तरह से तबाह और ध्वस्त हो गया था. इस विस्फोट से मोहल्ले के तक़रीबन दर्जन भर घरों में दरारें आ गई थीं तो कई मकान के कांच भी टूट गए थे. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हुए थे. उस समय भी बड़े धमाकों को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसीी से जांच की मांग की गई थी, लेकिन आज तक इस धमाके मामले का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दरभंगा स्टेशन पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच करने के लिये दरभंगा पहुंचेगी तब इस मामले की भी जांच कर सकती है.