सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /कंट्री इनसाइड न्यूज़ वाराणसी कार्यालय से .95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया गया बृहद वृक्षारोपण।आज दिनांक 26/06/ 2021 को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान से श्याम तारा महिला महाविद्यालय मिर्जामुराद राजा तालाब में.बृहद पौध रोपण किया गया कुल 1000 पौधे लगाए गए जिसमें सागौन,नीम,अर्जुन,आंवला अमरूद ,महोगनी आदि के पौधे लगाए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन थे,विशिष्टअतिथि श्री कालिका सिंह निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल थे।इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने आज नशा मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक किए साथ-साथ यह भी बताएं हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो नशा से बचना है और अपने घर परिवार और समाज को भी नशा से मुक्ति दिलाना है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड अंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने की।इस अवसर पर श्री अनिल सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई साथ साथ नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई।विशिष्ट अतिथि महोदय ने भी सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किए।इस कार्यक्रम सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू श्याम तारा महिला महाविद्यालय एवं आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया ।इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश मिश्रा सहायक कमांडेंट श्री राजेश कुमार पांडे व जवान, तथा श्याम तारा महिला महाविद्यालय से राजेंद्र प्रताप प्रबंधक, बिंदु सिंह उपाध्यक्ष,अजय, डॉ सुरेंद्र प्राचार्य ,डॉक्टर संगीता,विनोद पटेल, आनंद विजय,सविता, रुपेश आदि लोगों ने भाग लिया ।