सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / “वाराणसी कार्यालय से ” श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर तीन पर नीलकंठ मोड़ के पास चाय और दूध की एक जर्जर दुकान की दीवार मरम्मत के दौरान ढह गई। काम में लगे दो मजदूर मलबे में दब गये। इसमें बिहार के कैमूर के भभुआ के पहाड़िया निवासी मेवा प्रजापति (55) की मौत हो गई। जबकि शहर के कतुआपुरा निवासी गणेशू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी दूर पर मौजूद मजदूर शंकर यादव बाल-बाल बच गया। गणेशू को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ठठेरी बाजार के दीपू यादव की नीलकंठ मोड़ के पास दुकान है। उसने धसक रही दीवार की मरम्मत के लिए तीन मजदूर लगाये थे। शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक मोटी दीवार ढह गई और मेवा तथा गणेशु उसमें दब गये। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भागकर पहुंचे। आसपास काम में लगे मजदूर भी मदद के लिए आ गये। एनडीआरएफ बुलवाई गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद मेवा व गणेशु को निकाला गया। मेवा मुंह के बल मिला। उस पर भारी-भरकम दीवार का मलबा गिरा था। दोनों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां मेवा को मृत बता दिया गया। मौके पर काशी जोन के एडीसीपी विकासचंद्र त्रिपाठी व एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय पहुंचे। चौक इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।