प्रिया सिन्हा चीफ सब एडिटर – बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही: कहीं बिना टीका के सर्टिफिकेट जारी तो कहीं बिना दवा की लगा दी सुई.पूरे देश में 21 जून, 2021 के बाद से ही वैक्सीनेशन अभियान ने अपनी रफ्तार तेज़ी से पकड़ ली है लेकिन वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कई जगह पर लापरवाही और धोखाधड़ी की खबरें भी सामने आ रही है। बता दें कि एक ऐसा ही राज्य है बिहार… जी हां, बिहार के छपरा में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां युवती को बिना वैक्सीन लगाए ही उसे सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।यह कोई पहली घटना नहीं है… दरअसल, छपरा से एक और मामला सामने आया था, जहां बिना दवा के ही शख्स को सीरींज लगा दी गई थी। और इसके बाद ही नर्स पर कार्रवाई कर दी गई थी। हालांकि, यह नया मामला सीएचसी एकमा से सामने आया है और यहां युवती को वैक्सीन तो लगी नहीं लेकिन उसके मोबाइल पर वैक्सीन लेने का मैसेज आ गया और साथ में सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया।अपनी गलती की सफाई में वह यह कहते नज़र आए कि यह डाटा ऑपरेटर की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। आगे उन्होंने आगे कहा कि महिला को वैक्सीन लगाई जाएगी… काम के प्रेशर की वजह से डाटा ऑपरेटन की ओर से यह मानवीय भूल हो गई लेकिन आगे से ऐसा ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर तेज़ी तो सही है पर इस तरह का भूल होना गलत है… ज़रूरत है हमें सावधान रहने की औऱ जो कार्य हमें सौंपा गया है उसे अच्छे से करने का।