प्रिया सिन्हा -चीफ सब एडिटर /लोक जनशक्ति पार्टी गुटों में क्या बंटी बस तब से ही राजनीति काफी तेज सी हो गई है। जहां एक ओर चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं तो वहीं कुछ पार्टियां उन्हें अपने पार्टी में लाने की कोशिश में जुट गए हैं। बस इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राजद ने बिहार में उनके योगदान को याद रखने के लिए ‘दलित मसीहा’ रामविलास पासवान की जयंती मनाने का फैसला किया है। तो दूसरी ओर, तेजस्वी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने लोजपा को विभाजित किया है और उन सभी ने चुनाव में चिराग के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। बताते चलें कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को करीब 6 फीसदी वोट मिले थे। ऐसे में तेजस्वी यादव की नजर दलित और पिछड़े वोटबैंक पर है। यही नहीं, चिराग के पास जो 6 फीसदी पासवान वोट बैंक है और उसको अपनी ओर मोड़ा जाए। ताकि अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उसका फायदा राजद को मिल सके।