कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /विज्ञापन बंद होने पर दी जा रही थी धमकी.आवेदन में बताया गया है कि अतुल अग्रवाल के चैनल को पतंजलि योगपीठ की ओर से विज्ञापन दिए जाते थे। विज्ञापन बंद होने के बाद अतुल अग्रवाल आचार्य बालकृष्ण से मिले और उनको विज्ञापन फिर से शुरू करने के लिए कहा। विज्ञापन न शुरू करने पर भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद चैनल की डिबेट में बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहकर संबोधित किया गया। साथ ही आचार्य बालकृष्ण के नेपाली मूल होने पर भी गलत टिप्पणी की गई और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई।पतंजलि योगपीठ की तहरीर पर हरिद्वार जिले के थाना बहादराबाद में एक निजी चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अतुल अग्रवाल पर जबरन वसूली और धार्मिक भावनाएं भड़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।कंट्री इनसाइड न्यूज़ एजेंसी के प्रबंध संपादक कौशलेन्द्र पराशर ने मीडिया संस्थानों और उसके मालिकों से अपील की विज्ञापन के लिए किसी पर भी दबाव बनाना गलत है और इससे पत्रकारिता की छवि को धक्का पहुंचता है, आप सभी से अपील है ऐसे कार्यों का विरोध करें.
हरिद्वार डेस्क /पतंजलि योगपीठ द्वारा निजी चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, “कंट्री इनसाइड न्यूज़”का समाचार संस्थानों से अपील स्वामी रामदेव ने योग के जरिये मनावता बचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है – विज्ञापन के लिए ” पत्रकारिता “की छवि को नुकसान ना पहुंचाएं
-
Next
दिल्ली डेस्क / कांग्रेस पार्टी के जड़ को हिलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोत्र वरुण गांधी, सुशील मोदी, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे और भूपेंद्र यादव, जेडीयू से आरसीपी और ललन सिंह, गठबंधन सहयोगी अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट का हो सकते हैं हिस्सा