वाराणसी कार्यालय से क्राइम रिपोर्टर शिवेश द्विवेदी। 28 जून 2021 दिन सोमवार ।कोतवाली थाना अंतर्गत बुलानाला-मैदागिन मार्ग के पास सोमवार की सुबह सीमेंट मिक्सर वाहन की चपेट में आने से डॉक्टर अकबर अली उम्र 61 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुचें कोतवाली थाना प्रभारी व काल भैरव चौकी इंचार्ज ने घायल को जिला मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सीमेंट मिक्सर वाहन का ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस सीमेंट मिक्सर वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार, डॉ हाजी अकबर अली दालमंडी क्षेत्र के अकबर मार्केट के रहने वाले थें। डॉ अकबर अली प्रतिदिन शाह नर्सिंग होम रामकटोरा के लिए अपने निवास से जाते थें। सोमवार की सुबह मैदागिन क्षेत्र में सड़क बनाने का कार्य चल रहा था, जहां सड़क खुदी होने के कारण उनकी स्कूटी स्लिप कर गई और पीछे से अचानक सीमेंट मिक्सर के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।वहीं डॉक्टर अकबर के एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि डॉ साहब प्रतिदिन अपने घर से शाह नर्सिंग होम में ऑपरेशन करने के लिए जाते थें। उसी रुटीन के हिसाब से आज भी नकिले थें।अस्पताल में मौजूद डॉ अकबर के मित्र जहांगीर सिदिक्की ने बताया कि डॉ अकबर की चार लड़कियां और एक पुत्र है। वह पूर्वांचल हज सेवा समिति के सचिव, नीमा व रेडक्रास सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य थें। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था ने होने से यह एक्सिडेंट हुआ है। रोड का काम चल रहा है तो वहां शासन-प्रशासन के कर्मचारियों को मौजूद होना चाहिये, पर प्रशासन की लापरवाही के चलते आज ये हादसा हो गया।