कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / कोरोना महामारी , पाकिस्तान बॉर्डर, चीन बॉर्डर पर भी लड़ रहा है आपका देश , तीनों को हराएगा भारत . प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व देश वासियों के सहयोग से भारत एक दिन निश्चित रूप से बनेगा विश्व गुरु .भारत में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 32.36 करोड़ के पार हो गया। सोमवार की सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 43,21,898 सत्रों के जरिये टीके की कुल 32,36,63,297 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,21,268 खुराकें दी गईं। इनमें 1,01,98,257 स्वास्थ्य कर्मियों को एक और 72,07,617 को दो खुराकें दी गयीं हैं। अग्रिम पंक्ति के 1,74,42,767 कर्मियों को पहली और 93,99,319 कर्मियों को दो खुराकें दी गयीं हैं।
18-44 वर्ष आयु वर्ग के 8,46,51,696 लोगों को एक और 19,01,190 को दो खुराकें दी गयीं हैं। 45-59 वर्ष आयु वर्ग के 8,71,11,445 लोगों को एक और 1,48,12,349 लोगों को दो खुराकें दी गयीं हैं। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,75,29,713 बुजुर्गों को एक और 2,34,08,944 को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। इन सब को मिलाकर कुल वैक्सीन के 32,36,63,297 डोज लोगों को लगाये जा चुके हैं।
इसके साथ ही 32,33,27,328 डोज के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड दोनों देशों से काफी पीछे 7,67,74,990 डोज के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण की सर्व-सुलभता का नया अध्याय 21 जून को शुरू हुआ है।