कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में जारी उठापटक के बीच पार्टी के नेता चिराग पासवान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. इसे उन्होंने निजी दौरा करार दिया. लेकिन सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान ने अपने गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी बीजेपी नेता से मुलाकात भी की है. दोनों में क्या बातचीत हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. चिराग पासवान उस सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते नजर आए, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह एक वरिष्ठ बीजेपी नेता से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं क्योंकि ऐसी अटकलें हैं? लोजपा नेता ने कहा कि वह निजी दौरे पर अहमदाबाद आए हैं. जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने कहा था कि भाजपा के साथ उनके संबंध ‘एकतरफा’ नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.चिराग ने कहा था कि उनके पिता रामविलास पासवान और वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के साथ ‘चट्टान’ की तरह खड़े रहे, लेकिन जब इन ‘कठिन’ समय के दौरान उनके हस्तक्षेप की उम्मीद थी, तो भाजपा साथ नहीं थी. उनका पीएम मोदी में विश्वास कायम है. लेकिन अगर आपको घेरा जाता है, धकेला जाता है और कोई फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाता है, तो पार्टी सभी संभावनाओं पर विचार करेगी लोजपा को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में इस आधार पर निर्णय लेना होगा कि कौन उसके साथ खड़ा था और कौन नहीं. सूत्रों के हवाले से जनता दल यूनाइटेड का चिराग पासवान पर कड़ा रुख बना हुआ है और अगर अगर कहीं भी नीतीश कुमार को लगा जेडीयू के हार के पीछे बीजेपी है .तो बिहार में बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी. नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देकर बिहार में किसी और को मुख्यमंत्री बना देंगे. और खुद केंद्र की राजनीति करनेेे चले जाएंगे.