हरिद्वार, निखिल दुबे : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार में पूर्व मंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेता राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली उमा भारती इलाज करवाने पतंजलि योगपीठ पहुंची हैं। बताया जा रहा है उमा भारती पतंजलि में पंचकर्म करवाने आई हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव एवं उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद अस्पताल में इलाज करवाने के लिए उमा भारती आज दोपहर पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है, उमा भारती पतंजलि में इलाज के दौरान 7 दिन रुक सकती हैं। उनके यहां आने से पहले पतंजलि योगपीठ परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मौके पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, उत्तराखंड पुलिस की टीम पहुंचकर निगरानी कि उसके बाद उमा भारती पतंजलि योगपीठ पहुंची। अस्पताल परिसर में पहुंचने के बाद उमा भारती सबसे पहले आचार्य बालकृष्ण से मिली।