कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी STET पास अभ्यर्थी आपसे एक सवाल पूछ रहे हैं. 3 तेजतर्रार आईएएस अफसर – एक विद्वान शिक्षा मंत्री / फिर छात्रों के साथ नाइंसाफी कैसे .आपके आवास से चंद कदम दूर पर हुई बिहार के शिक्षकों के साथ पिटाई. एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस ने बयान दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में उन्हें शिक्षा मंत्री के आवास से हटाया गया।शिक्षा पात्रता के उम्मीदवार शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। हालात बिगड़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी बेकाबू होने लगे। पुलिस ने उन पर काबू पाने के लिए जमकर लाठियां बरसाईं। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जानकारी के मुताबिक, उस दौरान सिटी मैजिस्ट्रेट भी प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन एक अभ्यर्थी से टकराकर वह सड़क पर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया।