” वाराणसी कार्यालय “एशियन सहयोगी संस्था इंडिया द्वारा 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नरेंद्र कुमार शास्त्री अनुसूचित जाति छात्रावास कैंपस नदेसर में एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 45 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा डॉक्टर द्वारा लिखित पर्चे के आधार पर प्रदान की गई ।यह स्वास्थ्य शिविर नदेसर के मलिन बस्ती में निवास करने वाले गरीब एवं असहाय लोगों के हितार्थ की गई थी। कार्यक्रम का आरंभ नेशनल डॉक्टर्स डे पर (सहयोग हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर भुवनेश्वर नगर कॉलोनी के चिकित्सक) डॉक्टर संदीप कुमार तिवारी का सम्मान कर किया गया । आज का दिन विशेष महत्वपूर्ण है, मानव जीवन के नैतिक आयामों में एक चिकित्सक का विशेष महत्व होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वेश कुमार मिश्र ने संस्था के क्रियाकलापों के संबंध में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री मिश्र ने बताया कि एशियन सहयोगी संस्था इंडिया समाज के गरीब एवं असहाय लोगों के उत्थान हेतु विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है। संस्था अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज के निम्न स्तर पर निवास करने वाले लोगों के जीवन में आशा, विश्वास एवं उच्च कोटि की जीवन शैली को सम्पूर्ण मानव सेवा द्वारा बाटना उद्देश्य के साथ कार्य करती है। 1 जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि एक चिकित्सक सृष्टि के जीवो के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसे हम सभी लोग बखूबी समझते हैं। चिकित्सक की उपयोगिता तब मालूम पड़ती है जब व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है अथवा आपातकालीन मेडिकल की जरूरत पड़ती है ।हम उस देश में रहते हैं जहां एक चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप कुमार तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुमार चौधरी, (नरेंद्र कुमार शास्त्री छात्रावास )एवं श्री सुखपाल श्रीवास्तव जी (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नदेसर घौसाबाद द्वितीय )थे। इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करने में संस्था की कर्मी कुमारी रोमा, श्रीमती रिमझिम, प्रिया राव एवं अंकिता तथा अमित क्लेमेंट का पूर्ण सहयोग रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कार्यकर्ता श्री यहुशपथ शिवपुरी द्वारा किया गया ।इस प्रकार इस कार्यक्रम में कुल 53 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा ।