प्रियंका की रिपोर्ट /आज चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ एनपी प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, जैसा की विदित है कि दूसरी लहर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किस तरह अव्यवस्थित हो गई थी, और मौत का तांडव हर चौक चौराहे पर दिखाई पढ़ रहा था। यद्यपि यही स्थिति हर अस्पताल की भी थी ,जिसके कारण हमारी अक्षमता और को व्यवस्था भी थी। इस विषम परिस्थिति में भी सभी चिकित्सक अपना बेहतर देने को हमेशा तत्पर थे, परंतु कोरोना की भयावहता भी इतना विकराल थी कि जिसे संभालने में वक्त लग गया तब तक बहुत जानों की क्षति हो चुकी थी। हम तमाम जनता से एवं बिहार वासियों से अपील करते हैं कि यथाशीघ्र सभी टीकाकरण कराऐं और जिन्हें डायबिटीज, ब्लड शुगर, अस्थमा, चेस्ट इनफेक्शन जैसी समस्याएं हैं वह अपना दवा निरंतर लेते रहें और अपने चिकित्सकों के देखरेख में रहे। इस कार्य के लिए आधुनिक तकनीकी जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मैसेजेस आदि का सहारा लेकर अपना स्वास्थ्य सही रखें ।स्वदेशी चिकित्सा पद्धति का भी सहारा ले। योग और प्राणायाम निरंतर करते रहें तथा जैसे ही कुछ विपरीत लक्षण दिखाई पड़े यथाशीघ्र चिकित्सक से परामर्श करें। अन्यथा भागदौड़ न करें।चिकित्सक दिवस पर तमाम बिहार वासियों को हमारी तरफ से स्वस्थ रहने की शुभकामनाए