रोहित की रिपोर्ट -फुलवारी शरीफ । जानीपुर थाना अंतर्गत बाजार के पास एक जमीन जुताई के दौरान दो पक्षों विवाद में गोलियां तड़तड़ाने लगी।गोलीबारी में लड़ाई झगड़ा देखने आए एक 18 साल के युवक के पैर में गोली लग गयी जिससे वह जख्मी हो गया। अचानक गोलीबारी से वहां अफ़रा तफरी मच गई। गोलीबारी में घायल युवक गोलू चौधरी पिता प्रयाग चौधरी को आनन फानन पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीएचसी फुलवारी ले गयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं गोलीबारी से जनीपुर का माहौल गरमाया रहा। गोलीबारी का आरोप स्थानीय सोरमपुर पंचायत मुखिया आरती देवी के भांजा रहीश पर लगा है,जो गोलीबारी के बाद फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।जानकारी के अनुसार रहीश कुमार अपने ननिहाल सोरमपुर मे सुरेश राय के बेटे मनीष कुमार से दो कट्ठे का प्लाट खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री कुछ माह पहले ही हुआ हैं । उसी जमीन पर मुखिया का भांजा रहीश जुताई करवाने पहुंचा था जिसका विरोध मनीष और उसके परिवार के कई लोगो ने किया। विरोध कर रहे लोगो का कहना था कि मनीष ने परिवार की मर्जी के बगैर ही जमीन बेच दिया है । इसी विवाद में मारपीट गाली गलौज होते होते विबाद बढ़ गया। इस बीच अचानक गोलियां चलने लगी जिसमे वहां खड़े गोलू को एक गोली लग गयी। गोली उसके पैर में घुटने के ऊपर लगी जिससे वह लहूलुहान होकर खेत मे तड़पने लगा। पुलिस कहना है कि मुखिया के भांजे रहीश के ऊपर ही गोली मारने का आरोप वहां मौजूद लोगों ने लगाया है। बहरहाल पुलिस घायल गोलू के बयान के बाद आगे की करवाई करेगी। हालांकि पुलिस गोलीबारी के आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है। वहीं गोली लगने से जख्मी गोलू का ईलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। इस मामले में मुखिया पति राजकुमार ने बताया कि गोलीबारी विरोधी पक्ष वाले से किया गया है जो गोलू को लग गयी। वे पीएमसीएच जा रहै हैं जहां घायल का इलाज हो रहा हैं । उन्होंने बताया कि उनके भांजे रहीश ने जो जमीन मनीष से खरीदा है उसपर ही वह जुताई कर रहा था तब जिसने जमीन बेच दिया है उसके परिवार वाले आपत्ति किस आधार पर लगाने आ गए। इतना ही नही उल्टे गोली चला दिया जो गांव के लड़के को लग गयी ।