सौरभ निगम की रिपोर्ट लखनऊ से /बिजली चोरी का वीडियो बनाने पहुंचे लेसा कर्मियों पर हमला, टीम को आई गंभीर चोट – रात में की जा रही बिजली चोरी को लेकर आलमबाग इलाके में गुरुवार देर रात बिजली चेकिंग करने गई लेसा टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। पुरानी सरदारी खेड़ा में देर रात एसडीओ आशीष, जेई राम आशीष यादव, राम कैलाश यादव, गुड्डू तिवारी और रवि लाइन मैन समेत कई कर्मी बिजली चोरी की वीडियो बना रहे थे तभी लोगों ने उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। साथ ही कर्मियों के मोबाइल पैसे भी छीन लिए। जानकारी के मुताबिक जांच करने पहुची टीम को काफी चोट भी आई है।लेसा के अधीक्षण अभियंता आरपी केन ने बताया कि टीम रात को कटिया से बिजली चोरी करने वालों पर निगरानी चल रही है। इस दौरान आलमबाग डिवीजन के सुजानपुरा इलाके के पास पहुंचे। यहां एक घर की बिजली कटिया लगाकर चल रही थी। एसडीओ, जेई और बाकी लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इससे कि अलगे दिन फिर से मौके पर पहुंच चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि इसी दौरान छत से ईट बरसने लगे। इसमें जेई राम आशीष यादव के सर में चोट लग गई। बाकी लोगों को भी चोट आई है।हमला करने वाले लोग कुछ देर में छत से नीचे आ गए। लेसा टीम के कई लोगों का मोबाइल के साथ बाइक की चाभी छीन ली। उसके बाद करीब 20 से ज्यादा लोगों ने लेसा कर्मचारियों को मारना शुरू कर दिया। हालांकि ज्यादा हंगामा हुआ और कुछ लोग घरों से बाहर निकले तो अपराधी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मामले में लेसा टीम की तरफ से आलमबाग थाने में तहरीर दी जा रही है। सभी घायल लोगों को अजंता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।