Priyanka Bhardwaj की रिपोर्ट . सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर भर्तियां निकली हैं. इसके तहत कुल 115 रिक्त पद भरे जाने हैं. एसएसबी द्वारा इस संबंध में 10 से 16 जुलाई 2021 के रोजगार समाचार में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन एसएसबी के पोर्टल ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना है.आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के भीतर यानी आठ अगस्त तक करना है. इसके लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि एसएसबी के डायरेक्टर को अधिकार है कि वह वैकेंसी घटा और बढ़ा सकते हैं. बिना कोई कारण बताए भर्ती रद्द भी कर सकते हैं.वैकेंसी का विवरणहेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- 115 पदअनारक्षित वर्ग- 47 पदइडब्लूएस- 11 पदओबीसी- 26 पदएससी- 21 पदएसटी- 10 पदसैलरी- भर्ती विज्ञापन के अनुसार 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु. 25,500 से 81,110) और अन्य लागू भत्ते पर इन.आयु सीमा- 18 से 25 वर्षशैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.आवेदन शुल्क- अनारक्षित, इडब्लूएस और ओबीसी को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना है. एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.