कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /महापुरुष स्वामी रामदेव जी के नेतृत्व में पतंजलि पंहुचा शिखर पर, स्वामी जी की तपस्या और आचार्य बालकृष्ण जी के नेतृत्व में विश्वकृतिमान स्थापित करता है पतंजलि. क्योंकि देशवासियों को स्वामी रामदेव पर भगवान से भी ज्यादा भरोसा है. कोरोना काल में दुनिया और भारत देश के नागरिकों ने महसूस किया स्वामी रामदेव की ताकत को. लाखों लोगों का जान बचाया है पतंजलि योगपीठ ने.वित्त वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9783.81 करोड़, पतंजलि नेचुरल बिस्कुट ने 650 करोड़, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़, पतंजलि एग्रो ने 1600 करोड़, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ और पतंजलि ग्रामोद्योग ने 398 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया. इस तरह पतंजलि समूह का टर्नओवर 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इसमें रुचि सोया का टर्नओवर शामिल नहीं है.पतंजलि के ‘न्यूट्रेला’ ब्रांड में हेल्थसप्लीमेंट न्यूट्रास्यिूटिकल्स के 25 प्रोडक्ट की रेंज लॉन्च की गई. इनमें विटामिन बी12, आयरन कॉम्प्लेक्स, बोन हेल्थ, विटामिन डी, विटामिन सी प्लस जिंक कॉम्प्लेक्स, डेली एक्टिव, डेली एनर्जी, वेट गेन, ऑर्गेनिक ओमेगा जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये प्रोडक्ट नेचुरल, ऑर्गेनिक, प्लांट बेस्ड, 100 फीसदी वेजेटेरियन हैं. इनका हेल्थ पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है. पतंजलि समूह का कुल टर्नओवर 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. पतंजलि ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकी सभी FMCG कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. बाबा रामदेव ने खुद आज कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट की जानकारी साझा करने केदौरान ‘न्यूट्रेला’ ब्रांड में 25 नए प्रोडक्ट उतारे.