प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट/ दिल्ली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ‘कुछ बड़ी’ योजना तैयार कर रही है. हाल ही में किशोर ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के साथ उनके आवास पर बैठक की थी. मंगलवार शाम कांग्रेस सासंद के घर एक बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें प्रशांत किशोर पहुंचे थे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे. खबर है कि इस दौरान सोनिया गांधी भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुई थीं. अब कहा जा रहा है कि किशोर 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. प्रशांत किशोर पंजाब कांग्रेस में जारी संकट को लेकर राहुल गांधी से चर्चा करने पहुंचे हैं. यह बैठक पंजाब या उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर नहीं हुई थी, बल्कि इस दौरान ‘कुछ बड़ी’ योजना पर चर्चा हुई है. साथ ही इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंजाब में कांग्रेस में जारी आंतरिक विवाद को लेकर किशोर-गांधी ने यह बैठक की है. पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी जारी है.कांग्रेस के काम करने के तरीके पर उठाया था सवाल. यह पहली बार नहीं है जब किशोर ने गांधी परिवार से मुलाकात की है. इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनाव में साथ आ चुके हैं. उस दौरान पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. गठबंधन कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को हराकर बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी. तब किशोर ने खुलकर कांग्रेस के काम करने के तरीके पर असंतोष जाहिर किया था. अब इस बैठक के बाद इस संभावना को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ‘मैं नहीं मानता कि तीसरा या चौथा मोर्चा मौजूदा सरकार के लिए चुनौती बनकर उभर सकता है.’ साथ ही उन्होंने इस विचार को पुराना बताया था. मंगलवार को हुई बैठक में गांधी परिवार की मौजूदगी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि तीनों एक साथ काम कर रहे हैं और कोई भी फैसला सर्वसम्मति से लिया जाएगा.