प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /पटना के राष्ट्रीय तिब्बी कॉलेज में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना महामारी के थर्ड वेव को देखते हुए प्रतिदिन डॉक्टर -पेशेंट मीट का आयोजन 12:00 बजे दिन में किया जा रहा है. इसमें पेसेंट और परिजनों को कोरोना से बचाव और उपचार के बारे में बताया जा रहा है. कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर तनवीर आलम ने अस्पताल में आए मरीज और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा इस भीषण महामारी में
मुझे और आपको सभी को मिलकर लड़ना है. डॉ तनवीर ने परिजनों को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी से नहीं डरने की सलाह दी, बोले महामारी में आत्मबल आपका सबसे बड़ा हथियार है.राजकीय तिब्बी कॉलेज के PG रिसर्च करने वाली डॉ. जुगनू प्रवीण ने कोरोना से बचाव, कोरोना की दवा और इसे कैसे बच सकते हैं इसके विषय पर प्रकाश डाला. डॉक्टर -पेशेंट ओरिएंटल मीट में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रोफ़ेसर मोहम्मद जियाउद्दीन, डॉक्टर तोहिद, राजी, डॉक्टर नजीब, डॉक्टर फखरुल हक , डॉक्टर अफीफा सहित सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे.