प्रियंका भारद्वाज पटना से /सिएरा लियोन में बंधक रहे भारतीय 233सैनिकों पर लिखे गौरवपूर्ण किताब का विमोचन बिहार के राज्यपाल और बंगाल के राज्यपाल देश के कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में पटना के राजभवन में करेंगे . इस किताब को मेजर जनरल राजपाल पुनिया और उनकी बेटी दामिनी पुनिया ने लिखा है.भारतीय सेना का इतिहास गौरव से भरा पड़ा है. सिएरा लियोन में शामिल भारतीय सेना के दल को 75 दिनों तक बंधक बन कर रहना पड़ा था उस समय वहां के मेजर जनरल रहे राजपाल पुनिया और उनकी बेटी दामिनी पुनिया ने उन 75 दिनों के भारतीय सेना के गौरव को किताब के माध्यम से देश की जनता को बताने के लिए लिखा है. किताब की लेखिका दामिनी पुनिया ने कहा इस किताब का सबसे इंटरेस्टिंग विषय है मेरे पापा का 10 दिन तक अपने सैनिकों से अलग होना था. हमारे पिताजी ने अपने परिवार की चिंता किए बिना 10 दिनों तक अपने सैनिकों के लिए खाना तक नहीं खाए थे. कार्यक्रम के विमोचन में देश के प्रबुद्ध और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.मेजर जेनरल के के रिपेशवाल , लेफ्टिनेंट जनरल -एस मोहन,सुनील शेट्टी, अमित वधवानी. डॉक्टर मनीष मिश्रा, महेंद्र जी. वरुण सूद और बिहार से विपिन कुमार मौजूद रहेंगे. दामिनी पुनिया ने कहा यह किताब भारतीय सेना के गौरव को देश को बतायेगा.की किस तरह भारतीय सेना ने 30 घंटे के अंदर अपने सैनिकों को आजाद कराया. 75 दिन तक हमारे सैनिक घास फूस खाकर जिंदा रहे थे और देश का तिरंगा को झुकने नहीं दिया था. जबकि 16 देशों की सेना ने हथियार डाल दिए थे.
