नई दिल्ली, प्रिया : इटली की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन ये देश फिलहाल अपनी कम जनसंख्या की वजह से जूझ रहा है। जी हां यहां के कलैब्रिया क्षेत्र में जनसंख्या बेहद ही कम हो गई है, जिस वजह से सरकार चिंता व्यक्त कर रही है। इस क्षेत्र की जनसंख्या में इजाफा हो सके इसलिए यहां की सरकार ने दूसरे देशों के लोगों के लिए एक खास ऑफर की पेशकश की है। दरअसल इटली के इस शहर में बसने के लिए सरकार 28 हजार यूरो यानी लगभग 24.76 लाख रुपये दे रही है। लेकिन सरकार ने इससे पहले कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिसे पूरा किया जाना जरूरी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
metro.co.uk की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली देश के कलैब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए अगर कोई व्यक्ति आवेदन करता है तो उसे उम्र का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
क्योंकि नियम के मुताबिक इस क्षेत्र में बसने के लिए उम्र सीमा तय की गई है। इसके लिए आवेदन करने वालों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि जिनकी उम्र 40 साल से कम है वही आवेदन करने के लिए पात्र होगें।
जहां सरकार क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है तो वहीं इसकी अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखा जा रहा है। कलैब्रिया क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नया व्यवसाय शुरू करना होगा, और जो लोग यहां आना चाहते हैं उन्हें अपने सफल आवेदन के 90 दिनों के अंदर एक नया व्यसााय शुरू करना होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ हफ्ते में कलैब्रिया क्षेत्र की वेबसाइट पर शुरू की जा सकती है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए भी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इस क्षेत्र में फिलहाल की जनसंख्या की अगर बात करें तो कलैब्रिया के 75 प्रतिशत से ज्यादा कस्बों में 5000 से भी कम लोग रहते हैं। पिछले कुछ सालों में जनसंख्या की समस्या का सामना कर रहे इटली के कई शहरों ने औने-पौने दामों पर घरों की पेशकश की है। इस वर्ष इटली के बेसिलिकाटा क्षेत्र के लाॅरेन जाना शहर में 1 यूरो में घर बिक रहा था।