सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक की ग्राउंड रिपोर्ट /प्रधानमंत्री मोदी ने किया 283 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास. PMनरेंद्र मोदी आज वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन किया. मोदी ने वाराणसी दौरे में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या उनकी आधारशिला रखी.काशी ने बीते 7 सालों में काफी अपनी मौलिक पहचान बनाए रखी है. और विकास के क्षेत्र में तेजी से अग्रसर है. कोरोनावायरस को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर तरीके से संभाला गया. स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया. उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 4 गुना. वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश नंबर वन. महामारी ने पूरी ताकत से मानव जाति पर हमला किया. कोरोना टेस्टिंग मे उत्तर प्रदेश नंबर वन. सभी देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. योद्धाओ योद्धाओं ने काशी में दिन रात काम किया. देश के सबसे बड़े प्रदेश ने बहुत ही बेहतर तरीके से काम किया. बनारसी में 14 ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण. काशी नए मेडिकल हब के रूप में उभरा.काशी अब सभी बीमारियों का इलाज, दुनिया भर में स्किल की बहुत मांग है. अर्निग के साथ लर्निंग रुकने नहीं चाहिए. काशी के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बाबा विश्वनाथ की आरती एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे. डीजल नाव को सीएनजी में बदला जा रहा है. काशी ने सिखा दिया कभी थकता नहीं. देश का आम विदेशों में मिठास दे रहा है. निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश पसंदीदा जगह. मुख्यमंत्री योगी ने कर्तव्यनिष्ठा से उत्तर प्रदेश का विकास किया. वैदिक साइंस सेंटर का उद्घाटन. कृषि मंडियों में तंत्र को मजबूत किया जा रहा है. आदरणीय यूपी को बढ़ाने में योगी जी ने बहुत मेहनत किया. यूपी में सरकार भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से ऊपर है. यूपी में कानून व्यवस्था का राज है. उत्तर प्रदेश के एक-एक नागरिक का योगी को मजबूत करने में योगदान है. टीका जरूर लगवाएं. बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे हैं. हर हर महादेव से अपने भाषण को समाप्त किया प्रधानमंत्री ने.