प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /आज पटना के राजभवन में मेजर जनरल राजपाल पुनिया और उनकी बेटी दामिनी पुनिया द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन खुकरी पर लिखी पुस्तक का 15 जुलाई को पटना में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान और पश्चिम पश्मिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ द्वारा विमोचन किया गया . इस मौके पर फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी और ऑपरेशन में शहीद हुए हवलदार किशन कुमार के परिवार के लोग भी हिमाचल प्रदेश से शामिल हुऐ .फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा मैं आज बिहार की धरती पटना में रियल हीरो से मिलने आया हूं. सैकड़ों आर्मी के सिपाहियों ने एयरपोर्ट पर सुनील शेट्टी का स्वागत किया.यह ऑपरेशन पश्चिमी अफ्रीका के सियरा लिओन में वहां के विद्रोही संगठनों के कब्जे में 75 दिनों तक बंधक रहे 223 भारतीय सैनिकों को छुड़ाने के लिए चलाया गया था. इतने दिनों तक विदेश की धरती पर अति विषम परिस्थियों में रहे भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को मेजर जनरल पुनिया ने अपनी किताब में बेहतरीन तरीके से जीवंत किया है. झारखंड एवं बिहार सब एरिया के जनरल अफसर कमांडिंग के रूप में दानापुर स्थित सब एरिया मुख्यालय में पदस्थापित मेजर जनरल पुनिया उस वक्त संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का हिस्सा थे. मेजर जनरल ने बताया कि ‘इतने विकट परिस्थितियों में फंसे रहने के बावजूद हमारे सैनिकों ने देश की शान से समझौता नहीं किया और तिरंगे का मान बनाए रखा. सैनिक किन हालातों में रहे और उनपर क्या बीती यह किसी बुरे सपने से कम नहीं. उनकी वीरता की कहानी हर देशवासी तक पहुंचनी चाहिए.’मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि भारतीय सैनिक घास की रोटियां खाकर रहे पर उन्होंने विद्रोहियों को अपने हथियार नहीं छूने दिए, ऑपरेशन खुकरी विदेशी जमीन पर भारतीय सैनिकों की वीरता की कहानी है इसकी जानकारी हर भारतीय को होनी चाहिए.