जीतेन्द्र कुमार सिन्हा /जल जीवन हरियाली के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ डॉ प्रभात चंद्रा की अध्यक्षता में 19 जुलाई (सोमवार) को पोस्टल पार्क किदवईपुरी पोस्ट ऑफिस के बगल में पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री बिहार के 7 निश्चय योजना के तहत की पौधारोपनोपरांत डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि समय-समय पर पौधारोपण कार्यक्रम चलता रहता है। विश्व पर्यावरण दिवस एवं बिहार पृथ्वी दिवस पर भी पौधारोपण कार्यक्रम किया गया था। ऐसे भी पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है।कार्यक्रम में वार्ड काउंसलर (वार्ड नंबर 25) रजनीकांत ने भी पौधारोपण को सफल बनाने के लिए पार्क की साफ-सफाई से लेकर पौधारोपण तक भरपूर सहयोग किया । कार्यक्रम में वाणी जी , शैलेश जी और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई डॉ नम्रता आनंद ने भी उपस्थित रह कर सक्रिय रूप से सहयोग की।पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत अर्जुन ,छतवन, जामुन, बहेड़ा, कदम, जड़हुल, आंवला, नीम, करंज आदि के पौधे लगाये गये।कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनुराग समरूप ने बताया कि डॉ प्रभात चंद्रा की अध्यक्षता में पूरे बिहार में बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।उक्त अवसर पर कार्यक्रम में प्रवीण सक्सेना , विजय श्रीवास्तव , अशोक कुमार , ब्रज भूषण लाल कर्ण , अनुराग समरूप , चेतन थीरानी , रश्मि लता , रोहिताश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।