सौरभ निगम लखनऊ से /22 जुलाई को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत।राज्यपाल व मुख्यमंत्री करेंगे इस अभियान की शुरुआत।कोविड से प्रभावित बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।11 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों शिक्षा निःशुल्क मिलेगी।अटल व कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क दाखिला होगी।अनाथ हुए बालिकाओं के विवाह का खर्च सरकार उठायेगी।इस योजना तहत करीब 1 लाख से अधिक राशि उपलब्ध कराई जाएगी।18 साल से अधिक आयु के बच्चों को टैबलेट व लेपटॉप दी जाएगी।।