धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट . टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल जब तिरंगा लेकर उतरा तो देश का हर शख्स इस गौरवशाली पल को देखकर गदगद हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़े होकर तालियां बजाईं. उनकी एक तस्वीर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है जिसमें वह भारतीय दल को टीवी पर देखकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं.टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में आधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शुक्रवार 23 जुलाई को किया गया. इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे हुई. भारतीय दल 21वें नंबर पर उतरा. मार्चपास्ट में भारतीय दल के ध्वजवाहक ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह रहे. जापानी अक्षरों के लिहाज से भारत को मार्च पास्ट में 21वां नंबर मिला.पीएम मोदी ने भी दिल्ली में टीवी पर भारतीय दल को मार्चपास्ट में देखा और खड़े होकर ताली बजाते नजर आए. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘आइए, हम सब मिलकर भारत के लिए चीयर करें. टोक्यो-2020 के उद्घाटन समारोह की कुछ झलकियां देखीं. हमारे दल को शुभकामनाएं.’ उन्होंने साथ ही हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.टोक्यो ओलंपिक का आयोजन करीब एक साल की देरी से हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. खेलों का उद्घाटन समारोह टोक्यो के नवनिर्मित नेशनल स्टेडियम में आयोजित हुआ. समापन समारोह 8 अगस्त को इसी स्टेडियम में होगा. इस बार अपने आधिकारिक दल में कुल 119 एथलीटों के रिकॉर्ड के साथ भारत टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेगा. भारत ने 2016 के रियो ओलंपिक में 117 एथलीटों को उतारा था. 119 भारतीय एथलीटों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी हैं.