कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि निकट भविष्य में सामने आने वाले सार्स-कोव-2 के अलग-अलग उत्परिवर्तन के मद्देनजर, देश को दूसरी पीढ़ी के कोविड-19 टीकों के साथ बूस्टर डोज अपनाने की जरूरत हो सकती है. एक वक्त के बाद इम्युनिटी कमजोर होने लगती है. ऐसे में हम बूस्टर डोज लेना चाहेंगे, जो आने वाले विभिन्न वेरिएंट्स के खिलाफ हमारी हिफाजत करेगा.’बूस्टर डोज दूसरी पीढ़ी का टीका होगा. डॉ गुलेरिया ने कहा, ‘हमारे पास दूसरी पीढ़ी के टीके होंगे जो उनके द्वारा दी जाने वाली इम्युनिटी, नए वेरिएंट से रक्षा और संपूर्ण असर के मामले में बेहतर होंगे. बूस्टर वैक्सीन शॉट्स को लेकर कई देशों में पहले से ही बातें चल रही हैं. हो सकता है कि इस साल के अंत तक आपको शायद बूस्टर डोज की जरूरत होगी, लेकिन यह केवल एक बार पूरी आबादी का टीकाकरण होने के बाद ही संभव है. फिर इसके बाद अगला कदम बूस्टर डोज देना होगा.एम्स के निदेशक ने बताया कि बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन परीक्षण चल रहे हैं और नतीजे सितंबर तक जारी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि बच्चों के लिए भी जल्द-से-जल्द वैक्सीन आए क्योंकि भारत में ही पहले से उपलब्ध वैक्सीन का परीक्षण जारी है. भारत बायोटेक का परीक्षण अंतिम चरण में है और सितंबर तक हमारे पास डाटा होगा.बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार श्रेणियों में अलग करके तीन चरणों में परीक्षण किया जाता है. पहला परीक्षण 12-18 वर्ष के आयु वर्ग में शुरू किया गया था, उसके बाद 6-12 वर्ष और फिर 2-6 वर्ष के आयु वर्ग में. वर्तमान में 2 से 6 साल के बच्चों पर ही परीक्षण चल रहा है.उन्होंने कहा कि अहमदाबाद स्थित दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बच्चों के लिए उनके कोरोना रोधी वैक्सीन के डाटा को शामिल किया है. उन्होंने कहा, ‘जाइडस कैडिला वैक्सीन में बच्चे भी शामिल हैं और उनका डाटा पहले से ही है. उन्होंने पहले ही आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है.वैक्सीन के लिए मॉडर्ना और फाइजर से भी बातचीतजायडस कैडिला ने 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए अपना परीक्षण समाप्त कर दिया है. अहमदाबाद स्थित दवा फर्म ने 1 जुलाई को ZyCoV-D के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी का अनुरोध किया था. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, देश के भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा इसे आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने में कुछ दिन और लगेंगे. यह कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है और इस टीके की तीन खुराकें होंगी.डॉ. गुलेरिया ने यह भी कहा, ‘आने वाले कुछ हफ्तों में या सितंबर तक बच्चों के लिए टीके उपलब्ध हो जाने चाहिए. फिर हमें चरणों में स्कूल शुरू करना चाहिए जैसा कि 18 से 45 साल की उम्र वालों के लिए कर रहे हैं. इससे बच्चे को अधिक सुरक्षा मिलेगी और जनता में यह भरोसा होगी कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं.’ भारत सरकार दिसंबर माह तक 18 से अधिक उम्र वालों की पूरी आबादी के टीकाकरण के मद्देनजर वैक्सीन खरीदने के लिए कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं मॉडर्ना और फाइजर के साथ चर्चा कर रही है.