प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट दिल्ली से . देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद राज्यों में पाबंदियों पर ढील दी जा रही है. कहीं स्कूल खोले जा रहे हैं तो कहीं कॉलेज. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो और बस को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को अनलॉक के दिशानिर्देश डारी किए गए. इस आदेश में सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स को भी शुरू किए जाने की अनुमति दे दी गई है. बता दें दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है.राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा. हालांकि, यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.थियेटर मल्टीप्लेक्स भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे जबकि कारोबारी प्रदर्शनी लगाने की भी अनुमति दी गई है लेकिन इनमें केवल कोरोबारी आगंतुक ही शामिल हो सकेंगे, आम दर्शकों को इनमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.नवीनतम आदेश में शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या भी सोमवार से बढ़ाकर 100 कर दी गई है.डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली के स्पा खुलेंगे, इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा.कर्नाटक में कॉलेज 26 जुलाई 2021 से फिर से खुल रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है. केवल टीकाकरण वाले छात्रों और कर्मचारियों को कैंपस में आने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. वहीं राज्य भर के स्कूलों को फिर से खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.ओडिशा में आज से कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे. स्कूल सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक खुले रहेंगे. कक्षाओं का संचालन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. विद्यार्थियों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है.पंजाब सरकार ने कोविड पाबंदियों में और ढील देते हुए 26 जुलाई से दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया. विद्यालयों को दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलने की अनुमति है लेकिन केवल उन्हीं अध्यापकों एवं कर्मियों को विद्यालय पहुंचने की अनुमति होगी, जिनका पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है. सरकार के अनुसार विद्यालयों में बच्चे अपने अभिभावकों की मर्जी से ही आयेंगे तथा डिजिटल कक्षाओं का विकल्प बना रहेगा. सरकार ने कहा कि यदि स्थिति नियंत्रण में रहती है तो बाकी कक्षाओं को भी दो अगस्त से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आज से स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं. कक्षा 11वीं और 12वीं की क्लासेस हफ्ते में 2-2 दिन होंगी. स्कूलों के खुलने के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 12वीं की क्लास सोमवार-गुरुवार को लगेगी. जबकि, कक्षा 11वीं की क्लास मंगलवार और शुक्रवार को लगेगी. स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टूडेंट्स मौजूद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि स्टूडेंट्स को स्कूल में आने के लिए पैरेंट्स की लिखित सहमति जरूरी होगी.गुजरात में भी आज से स्कूल खोले जा रहे हैं. सोमवार से राज्य में 9वीं, 10वीं, 11वीं के स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. फिलहाल 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति है. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बच्चे स्कूल जाएंगे या नहीं, यह फैसला अभिभावक करेंगे.नगालैंड में भी स्कूल 26 जुलाई से खुल रहे हैं. यहां हायर सेकेंडरी की क्लासेज शुरू की जा रही हैं. हालांकि स्कूल टीचर्स और स्टाफ के लिए वैक्सीन का एक डोज लेना जरूरी है. अगर वैक्सीन नहीं लगाई है तो हर 15 दिन पर निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.