पटना /वीआईपी पार्टी के मंत्री मुकेश साहनी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में तानाशाही है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन उत्तर प्रदेश के पुलिस के तानाशाही के कारण नहीं हो पाया. मुकेश साहनी ने पटना में उतरते ही कहा नरेंद्र मोदी के नारा सबका साथ सबका विकास कहीं भी उत्तर प्रदेश में नहीं दिखा.फूलन देवी के शहादत दिवस पर रविवार को वाराणसी में सियासत गरमा गई। दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को पुलिस ने रोक दिया। इसके अलावा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैंटोमेंट स्थित होटल डी पेरिस में नजरबंद कर दिया गया।शहर भर में लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग उतार दिए गए। रमाडा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को रोकने का भी पुलिस ने प्रयास किया। शाम को मंत्री मुकेश सहनी विमान से कोलकाता रवाना हो गए। पत्रकारों से हुई बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा, युवा विंग के अध्यक्ष संतोष सहनी, अंकुर सिंह ठाकुर, आनंद मधुकर यादव, देव ज्योति ने यूपी सरकार पर निशाना साधा।
Related