प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने इस्तीफ़े की घोषणा की, दोपहर बाद राज्यपाल से करेंगे मुलाक़ात.कर्नाटक बीजेपी में चल रही उठापटक के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे से पहले अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए येदियुरप्पा भावुक हो गए. उन्होंने कहा,मेरे राजनीतिक जीवन का हर पल एक अग्निपरीक्षा था. येदियुरप्पा का ये इस्तीफा ऐसे दिन हुआ है जब आज २६ जुलाई को कर्नाटक की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हुए हैं. बता दें कि पिछले कई महीनों से येदियुरप्पा अपने गृह राज्य में बीजेपी नेताओं के विरोध का सामना कर रहे थे. अरविंद बल्लाड, बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और सीपी योगेश्वर सहित कई विधायक खुले तौर पर मुख्यमंत्री की आलोचना करते रहे थे. जुलाई के तीसरे सप्ताह में, बल्लाड ने राज्य सरकार पर उनके फोन टैप करने का भी आरोप लगाया था. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि अब बीजेपी की तरफ से कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.