प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बिहार विधानमंडल का सत्र काफी छोटा है। 26 जुलाई से सत्र शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदन में पांच बैठक होगी।
इस बैठक के भी हंगामेदार रहने की संभावना है।बिहार विधान सभा के मानसून सत्र से पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा जी और बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्वागत किया ।आज से शुरू हुए विधानमंडल का सत्र 30 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदन पहुंचे तो विपक्षी सदस्य को हेलमेट लगाए देखने पर मुस्कुराए. राजद सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने आज प्रथम दिन हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे. फर्स्ट ऐड और दवा भी साथ में थे. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि नीतीश कुमार के पुलिस से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहनकर आएं हैं.
Related