कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से । कोरोना आपदा के कारण, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की बाधित प्रक्रिया पुनः आरंभ हो गई है। सम्मेलन के निर्वाचन पदाधिकारी तथा पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता पण्डित जी पाण्डेय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सम्मेलन अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हेतु आगामी ७ से ९ अगस्त तक नामांकन किए जाएँगे। नामांकन-पत्रों की जाँच १२ अगस्त, २०२१ को की जाएगी। नामांकन वापसी की तिथि १४ अगस्त, २०२१ निर्धारित की गई है। वैध प्रत्याशियों की सूची १६ अगस्त, २०२१ को प्रकाशित होगी। मतदान १८ सितम्बर,२०२१को सम्मेलन के कदमकुआं स्थित भवन में पूर्वाहन १० बजे से अपराहन ४ बजे तक होगा। इसी दिन अपराहन ४-३० बजे से मतगणना होगी। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्गत अधिसूचना सं- निर्वाचन-१०२/ २०२१ , दिनांक- २३ जुलाई,२०२१ के अनुसार, १० प्रस्तावकों (निर्वाचक सदस्यों) के साथ सम्मेलन का कोई भी निर्वाचक सदस्य, नामांकन की तिथियों में पूर्वाहन ११-३० बजे से तीन बजे तक, सम्मेलन कार्यालय में निर्वाचन-पदाधिकारी के समक्ष, अध्यक्ष पद पर नामांकन कर सकते हैं। विहित नामांकन प्रपत्र सम्मेलन कार्यालय से २ अगस्त २०२१ से ९ अगस्त तक रु १००/- मात्र का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन हेतु शुल्क रु २१००/- निर्धारित है।सम्मेलन की नियमावली के नियम-२९ के अनुसार, सम्मेलन कार्यालय से २५ किलोमीटर से दूर रहनेवाले निर्वाचक सदस्य डाक से भी मतदान कर सकते हैं। १७ सितम्बर, २०२१ तक डाक से प्राप्त मतपत्रों की गिनती की जाएगी।