प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद घोषणा की गई कि राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई अब सीएम होंगे. बोम्मई के सीएम बनने का प्रस्ताव खुद, कार्यवाहक सीएम बीएस येडियुरप्पा ने रखा. बोम्मई आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इस बीच खबर है कि राज्य में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. भाजपा के सूत्रों के अनुसार आर.अशोक , गोविंद करजोल और बी. श्रीरामालु शामिल है.संभावित नए उपमुख्यमंत्रियों के जरिए जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की जाएगी. बता दें अशोक जहां प्रभावी वोक्कलिगा जाति से हैं तो वहीं करजोल-एससी और श्रीरामलु – एसटी हैं. उधर बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बोम्मई ने कहा, ‘मैंने राज्यपाल को विधायक दल के नेता के रूप में अपने चुनाव के बारे में सूचित कर दिया है. उन्होंने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. हमने चर्चा की है और फैसला किया है कि मैं कल पूर्वाह्न 11 बजे शपथ लूंगा.राज्यपाल कार्यालय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में होगा. बोम्मई ने यह भी कहा कि वह बुधवार को अकेले शपथ लेंगे. भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद बोम्मई कार्यवाहक मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन गए.येडियुरप्पा ने सोमवार को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने येडियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और उनकी अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था, लेकिन उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करना जारी रखने के लिए कहा गया था.