सियाराम मिश्रा वाराणसी से ; २६ जुलाई श्रावण मास के प्रारंभिक प्रथम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत श्री लोकपति तिवारी ने काशी की समस्त जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने को कहा। उन्होंने बताया कि,इस बार सावन में ४ सोमवार और २ प्रदोष व्रत रहेंगे और सावन का महीना २९ दिन का रहेगा ।श्री तिवारी ने मंदिर में होने वाले विशेष त्योहारो की जानकारी देते हुए बताया कि, सावन माह की शुरुआत २५ जुलाई से हुआ है । जिसमें पहला सोमवार २६जुलाई को पड़ा है ।उन्होंने बताया कि, इस बार सावन मे कुल चार सोमवार पड़े है, जिसमें प्रत्येक सोमवार को बाबा का अलग-अलग रूप में विधि विधान से श्रृंगार किया जाएगा, प्रथम सोमवार २६ जुलाई को शिव श्रृंगार, द्वितीय सोमवार २ अगस्तको शिव पार्वती का श्रृंगार, तृतीय सोमवार ९ अगस्त को अर्धनारेश्वर श्रृंगार, चौथे सोमवार १६ अगस्त को रुद्राक्ष श्रृंगार, एवं बाबा विश्वनाथ का झूलनोत्सव श्रृंगार किया जाएगा । जिसमें बाबा विश्वनाथ की रजत चल प्रतिमा को हमारे महंत आवास पर विशेष श्रृंगार,भोग कर सायंकाल सप्तऋषि आरती के उपरांत परिवार के सदस्यों द्वारा बाबा के गर्भगृह में झूले पर विराजमान करवाया जाएगा जिसमें काशी के समस्त भक्तजन संध्या आरती होने तक बाबा विश्वनाथ का विशेष झांकी दर्शन करेंगे। यह समस्त कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा ।