सौरभ निगम की रिपोर्ट /देश में कोरोना वायरस का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर से टेंशन दे रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 43,654 नए केस सामने आए हैं जबकि 640 की मौत हुई। इसमें से आधे से ज्यादा 22,129 केस सिर्फ केरल से हैं। केरल में 29 मई के बाद एक दिन में मिले संक्रमित की संख्या सबसे बड़ी है।केरल में नए मामलों की बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रही है। वैक्सीनेशन में अव्वल रहने के बाद भी केरल में महामारी के नए केस बढ़ने पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच सीएम पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में वैक्सीन की भारी कमी हो गई है, इस वजह से कई जिलों में वैक्सीनेशन ड्राइव को सस्पेंड करना पड़ा है। केरल में अब तक 1,87,00,000 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।केरल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस कारण देश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. केरल में कोरोना संक्रमण के फैलने के पीछे वजह एक बकरीद के दौरान दी गई कोरोना प्रोटोकॉल की ढील भी मानी जा रही है. बीजेपी ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केरल की सरकार पर निशाना साधते हुए ईद में दी गई ढील को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.