कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल पटना में कॉलेज का 96वा स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर श्री अरविंदर कुमार सिंह, आईएफएस – विशेष सचिव,स्वास्थ्य विभाग के मुख्य रूप के रूप में उपस्थित थे. अरविंदर कुमार सिंह ने की बड़ी घोषणा – तिब्बी कॉलेज का अपना मॉडर्न बिल्डिंग होगा, सरकार ने दी सैद्धांतिक सहमति.इसके अतिरिक्त समारोह में डॉ मोहम्मद जियाउद्दीन, प्रधानाचार्य -राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना के अनुरोध पर श्री इरफान अहमद सुबहानी , निदेशक यूनानी, श्री दिनेश्वर प्रसाद – प्रिंसिपल, आयुर्वेदिक कॉलेज पटना. श्री एबी चौधरी ओएसडी -आयुष निदेशालय, श्री प्रशांत कुमार -प्रशाखा पदाधिकारी -आयुष बिहार ने अतिथि के रुप में भाग लिया. 96वा स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया. समारोह का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ मोहम्मद तनवीर आलम ने किया. अतिथियों का स्वागत भाषण डॉक्टर तबरेज अख्तर,उप प्रधानाचार्य राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना ने किया. इस पूरे समारोह का आयोजन डाक टिकट पर होने वाले व्यय का बहन श्री शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रोपराइटर –त्रिदेव इंटरप्राइजेज लालजी टोला ने किया. जिसमें कॉलेज के प्रधान लिपिक सह लेखापाल शाह लाल आलम, धीरज कुमार, लिपिक अशरफ जमाल, ने सहयोग किया. इस अवसर पर टीडी कॉलेज के प्रिंसिपल ने यूनानी और आयुर्वेद के योद्धाओं को स्मरण किया. उन्होंने कहा हकीम अजमल खान का जन्म 11 फरवरी 1968 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने आयुर्वेद और यूनानी के लिए बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी. अजमल खा ने आयुर्वेद और यूनानी दोनों की लड़ाई लड़ी है.आयुर्वेदिक कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य दिनेश्वर प्रसाद ने राजकीय तिब्बी कॉलेज के 96 वा स्थापना दिवस के अवसर पर कहा की बिहार में अंग्रेजो के द्वारा एक कॉलेज खोलने की तैयारी थी. 1922 -23 में फखरुद्दीन साहब कॉलेज खुलवाने में बड़ा मदद किया. काफी संघर्ष के बाद कॉलेज खुला. मैं अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन कॉलेजों को खोलने में मदद की.