हिमाचल प्रदेश /सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों की कल्याण ओर पुनार्वास वोर्ड की बैठक दिनांक 28 जुलाई को सुबह 11 बजे निश्चित थी। बैठक शुरू होने से पहले प्रदेश की सेन्ट्रल कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष वी के शर्मा सेवानिवृत्त डी आई जी की अध्यक्षता में आपसी बैठक की गई ओर प्रदेश के मुख्य पैटर्न एम एल ठाकुर को शाल हिमाचली टोपी से सम्मानित किया ।बेठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ओर संगठन को मजबूत करने के लिए अहम निर्णय लिए गए। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी कि गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यालय ओर बेठक जो लम्बे समय से बंद थे अभी शुरू किए जाएं।।।
11 बजे क्षेत्रीय मुख्यालय शिमला के डी आई जी एवं राज्य कल्याण अधिकारी के प्रेम सिंह जी ने प्रदेश के सभी जिलों से आए सदस्यों को अभी तक हुए कार्यों को बताया ओर सभी की समस्याओं को सुना ओर कुछ समस्याओं का निवारण भी करवाया ओर अन्य समस्याओं को संबंधित मुख्यालयों को भेजा जाएगा। मुख्य समस्याओं में बलो कि केन्टिनो में जी एस टी टेक्स की छूट, स्वास्थ्य सुविधा मे सी जी एच एस डिस्पेंसरियों का जिले स्तर में गठन, सभी बलो में एक समान नीति बनाई जाऐ । पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का गठन इत्यादि थे। बेठक में महोदय जी ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया कि प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से अपनी समस्याओं को भेजे। बेठक में श्री सरवन सिंह श्री नन्द लाल नेहरटू,श्री कुलदीप सिंह ठाकुर श्री वीर सिंह, श्री कुलदीप सोनी, श्री डी एस नेगी, श्री जामिल अख्तर, श्री केवल किशोर , श्री डी डी शर्मा कई सदस्यों ने भाग लिया। सभी को मुख्यालय में दुपहर के खाना का प्रबंध किया किया गया था ।