सौरव निगम की रिपोर्ट /पिछले 24 घंटे में केरल में एक बार फिर से 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी परेशान कर दिया है. हालांकि राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है लेकिन ये आंकड़े चिंताजनक हैं. दक्षिण के इस राज्य में कोरोना के बढ़ने नंबर को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक 6 सदस्यीय टीम को वहां भेजा है.देश के जहां कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वहीं, केरल में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को भी केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,064 नए केस सामने आए हैं जबकि 16,649 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई है.कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में केरल सबसे अग्रणी राज्य था लेकिन यहां एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले और इससे होने वाली हर दिन मौतों की संख्या ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक की परेशानियां बढ़ा दी हैं. केरल में किस तरह कोरोना ने एक बार फिर से अपना तांडव शुरू किया है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर दिन औसतन 16 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस समय पूरे देश के कोरोना मामलों की आधी संख्या केरल राज्य से सामने आ रही है. केरल इस समय करीब डेढ़ लाख से अधिक एक्टिव मामले मामले हैं.