कौशलेन्द्र पाराशर / मुंबई हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को दिया तगड़ा झटका.बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज कहा कि शिल्पा शेट्टी के खिलाफ रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोकने का आदेश जारी करने से प्रेस की आजादी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. न्यायामूर्ति गौतम पटेल ने निर्देश दिया कि निजी यूट्यूब चैनलों पर अपलोड की गई 3 वीडियो हटा दी जाएं और इन्हें फिर से अपलोड नहीं किया जाए क्योंकि वे दुर्भावनापूर्ण हैं.न्यायमुर्ति पटेल ने कहा कि मीडिया को रोके जाने की मांग करने वाले अनुरोध का प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. कंट्री इनसाइड न्यूज़ परिवार मुंबई हाई कोर्ट को धन्यवाद देता है और यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल चलाने वालों से अपील करता है के समाचार संबोधन के समय सावधानी बरतें जिससे पत्रकारिता बचा रहे. पत्रकारों का मान सम्मान बचा रहे हैं. पत्रकारों का काम सही समाचार दिखाना है.