कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कटिहार में महापौर शिवराज पासवान की हत्या की गुत्थी बहुत हद तक सुलझने लगी है. पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं, दोनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है, इनमें 5 आरोपी एक ही परिवार के हैं.महापौर शिवराज पासवान के छोटे भाई छोटू पासवान के फर्द बयान पर कांड संख्या 416/21 दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 302/120B/34 IPC और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर की गई है. गिरफ्तार चार आरोपियों में कुमकुम देवी और मनीषा कुमारी माँ-बेटी हैं, जबकि पिंटू पासवान और संजय कुमार उर्फ सुभम पासवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की.इस हत्याकांड के बारे में चर्चा यह है कि मनीषा कुमारी ने फोन करके पंचायती के लिए ड्राइवर टोला के रेलवे क्वॉर्टर 830 में मेयर शिवराज पासवान को बुलाया था. डीएसपी अमर कांत झा ने कहा कि उसी पंचायती के दौरान किसी बात पर सहमति न बनने पर गोली मार कर शिवराज पासवान की हत्या की बात शुरुआती जांच में सामने आई है. उन्होंने कहा कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश चौधरी ने आज शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की. आईजी ने कहा कि पुलिस प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए 12 नामजद अभियुक्तों में से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पिस्टल, कारतूस और चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. वैसे पूरी घटना से जुड़े कई बिंदु पुलिस के सामने आए हैं. लेकिन इस गंभीर मामले में गोपनीयता का हवाला देते हुए उन्होंने इस पर कुछ भी ज्यादा कहने से इनकार कर दिया. इस घटना से पूरे जिले में मातम का माहौल है. सूत्रों के हवाले से छन कर जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक, घटना के पीछे आपसी विवाद ही बताया जा रहा है.
