निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार में जाति एक ऐसा मुद्दा होता है जिस पर कोई भी दल कुछ बोलने से पहले दस बार सोचता है। जाहिर है कि आरक्षण और जाति के मुद्दे पर कई बार बिहार के सभी दलों की राय एक ही होती है क्योंकि कोई भी अपने वोट बैंक को गंवाना नहीं चाहता। कुछ यही हाल जातीय जनगणना की मांग का भी है जहां सत्ता और विपक्ष की धुरी एक होती नजर आ रही है।नीतीश लिखेंगे पीएम मोदी को खत’,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखेंगे। लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसी मुद्दे पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बारे में जानकारी मीडिया को दी जिसमें उन्होंने ये दावा किया है।