धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया, वंदना कटारिया ने दागे तीन गोल.टोक्यो ओलंपिक भारतीय महिला टीम ने करो या मरो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. मुक्केबाज अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास का ओलंपिक में सफर समाप्त. कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में जगाई पदक की उम्मीद. पीवी सिंधु खेलेंगी महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल.
