कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कंट्री इनसाइड न्यूज़ की खबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाई मुहर, कंट्री इनसाइड न्यूज़ ने कल ही पुष्टि की थी की राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मन ही मन फैसला कर लिया था.जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हो गया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री आरसीपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया.इसके बाद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई,बिहार के मुंगेर संसदीय सीट से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को भी नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. 24 जनवरी, 1955 को उनका जन्म हुआ है. भूमिहार जाति से आने वाले ललन सिंह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2014 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें राज्यपाल कोटा से बिहार विधान परिषद भेजा गया था. वहीं, जीतन राम मांझी के कैबिनेट में सड़क निर्माण विभाग का जिम्मा सौंपा गया था, 2015 में दोबारा महागठबंधन सरकार बनने के बाद उन्हें नीतीश कैबनेट में जगह मिली थी.