कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुजफ्फरपुर से आये इस शख्स की बात सुन कर मुख्यमंत्री ताव में आ गये। तुरंत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि तुरंत इसको दिखवाइए। युवक कह रहा कि जनता दरबार जाने की बात कहने पर वहां का अधिकारी कहता है कि प्रधानमंत्री के यहां जाओ। यह कह रहा कि बिना पैसे का कुछ नहीं होता। इसकी जांच करवाइए और कार्रवाई करिए। जमुई से आये एक शख्स ने मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री के एक रिश्तेदार पर जमीन कब्जा का आरोप लगाया। जमुई के एक युवक ने सीएम नीतीश के जनता दरबार में कहा कि जमुई में हमारी जमीन का कब्जा किया जा रहा है। उस शख्स ने सीएम नीतीश से कहा कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत के साले ने दबंगई कर कब्जा कर लिया है। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को इस मामले को देखने को कहा। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराया कि धार्मिक न्याय बोर्ड ने जमीन कब्जा करने वाले लोगों को ही मठ की कमेटी का सदस्य बना दिया है। सजायाफ्ता को कमेटी का मेंबर बना दिया गया। सीएम नीतीश यह बात सुन गुस्से में आ गये। उन्होंने अपने प्रधान सचिव से कहा यह कैसे हो गया? यह कैसे किया..यह तो विचित्र बात है। जिसने मठ की जमीन को कब्जा किया उसी को मठ की कमिटि का सदस्य बना दिया गया।