कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी अगस्त में ही थर्ड वेव आने का दावा किया था। संस्था के डॉ. समीरन पांडा ने कहा था कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो यह अगस्त के अंत के आसपास किसी भी समय आएगी.कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन से लोगों को फिर भी सतर्कता बरतनी ही होगी। यानी वैक्सीन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और पब्लिक गेदरिंग से लोगों को बचना होगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन भी तेज करना होगा, ताकि खतरे को ज्यादा से ज्यादा हावी होने से रोका जा सके.देश में कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञाें ने थर्ड वेव (तीसरी लहर) आने की भविष्यवाणी कर दी है। रिसर्च में कहा गया है कि इसी महीने यानी अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी।विशेषज्ञों के मुताबिक यह तीसरी लहर की शुरुआत होगी, जो इसी साल अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंच जाएगी। इस दौरान थर्ड वेव पीक पर होगी।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स ने मैथमैटिकल मॉडल पर की है। रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे। बता दें कि दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों का अंदेशा सटीक बैठा था।