डॉ. संजीव कुमार सिंह, पोलिटिकल एडिटर /आज प्रातः 8:00 बजे पर्यावरण भारती द्वारा नया बाजार, लखीसराय के क्यूल नदी किनारे सूर्यनारायण घाट पर स्वर्गीय शिव शंकर प्रसाद गुप्ता जी के पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का नेतृत्व पर्यावरण भारती के कार्यकर्ता अवकाश प्राप्त डाक अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वर्गीय शिव शंकर प्रसाद गुप्ता जी के छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी उपस्थित थे।पर्यावरण भारती के वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रांत संरक्षक, पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ आयाम टोली सदस्य राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि भारत देश में ही नहीं संपूर्ण विश्व में पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। प्राचीन काल से मानव के लिए जल स्रोत नदी ही है। भारत में भी अधिकांश बड़े शहर नदियों के किनारे बसे हुए हैं। प्रयागराज, हरिद्वार, लखनऊ, दिल्ली, काशी, पटना, कोलकाता इत्यादि मीठे पानी के जल स्रोत नदी के किनारे ही बसा हुआ है। मानव अपने स्वार्थ में नदियों के जलस्रोत को दूषित कर रहे हैं। घर के एवं नाली के तथा बड़े-बड़े कल कारखानों के प्रदूषित जल को नदी में गिराने से जल पीने लायक नहीं रह गया है। दिल्ली ऐसे महानगरों के नदी का जल सफेद झाग से भरा हुआ दिखता है। जल के प्रदूषण से मानव ही नहीं पशु पक्षियों के जीवन के लिए खतरनाक है। यदि मानव सावधान नहीं होंगे तो भविष्य में पीने लायक जल हमें प्राप्त नहीं होगा।भारत ही नहीं विश्व में मानव को अपने जीवन के लिए आसपास के नदियों के किनारे घने पेड़ लगाना होगा एवं 5 वर्षों तक उसकी सुरक्षा करना होगा। नदियों के किनारे पेड़ पौधे अधिक होने से मिट्टी का कटाव रूक जाएगा एवं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण इत्यादि को कम करेगा। अतः हम मानव को अपने लिए एवं भविष्य में बच्चों के लिए अपने पूर्वजों के पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर इत्यादि पौधे लगाना चाहिए। भारत में आज भी श्राद्ध कर्म देव वृक्ष पीपल के छांव में होता है। श्राद्ध के अंतिम दिन सभी परिवार के सदस्य पीपल पेड़ में जल चढ़ाते हैं। इस पद्धति से मानव को पुण्य मिले ना मिले, परंतु पीपल पेड़ की आयु बढ़ जाएगी। संसार में सबसे अधिक प्राकृतिक ऑक्सीजन पीपल पेड़ से हम मानव को प्राप्त होता है। जीवन में कम से कम एक देव वृक्ष पीपल लगाकर उसे बड़ा करना पुण्य कार्य ही नहीं हम मानव का पुनीत कर्तव्य है।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में अशोक शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पप्पू साह, अजय पंडित, आशीष बरनवाल, अमन वर्णवाल, भक्त चिंतामणि देवी, श्रवण मंडल, छोटू कुमार, दीपक कुमार, शंभू राम इत्यादि उपस्थित थे।