कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलगाववादी तत्वों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वजारोहण से रोकने की साजिश रची है. इस बाबत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किसानों और उनके समर्थकों से अपील की है कि ट्रैक्टर से दिल्ली की सड़कें जाम कर दें ताकि पीएम झंडा ना फहरा सकें. खुफिया सूत्रों ने दावा किया कि पन्नू ने पंजाब, कश्मीर, असम और महाराष्ट्र के किसानों को तिरंगा न फहराने को कहा है. गौरतलब है कि इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के एक हिंसक वर्ग ने लाल किले पर धर्म विशेष का ध्वज लहरा दिया था. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हिंसा को अंजाम दिया गया था. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की. अस्थाना ने एक मीटिंग में कहा था कि बीते 26 जनवरी जैसी घटना फिर से नहीं होनी चाहिए. 15 अगस्त शांतिपूर्ण होना चाहिए. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा न हो. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न होने चाहिए.राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ विशेष सुरक्षा समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्पेशल सेल के 3 डीसीपी, स्पेशल सीपी स्पेशल सेल, सभी जिला संयुक्त सीपी और सभी डीसीपी मौजूद रहे. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले को भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने भी दिल्ली में 15 अगस्त के पहले और मानसून सत्र के बीच की अवधि को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है.सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थी. ऐसे में इस दिन ही आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.