दिल्ली डेस्क /कौशलेन्द्र पाराशर, मैनेजिंग एडिटर /स्वामी रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकमनाएं भेजते हुए कहा कि आचार्य बालकृष्ण का जीवन हम सबकी प्रेरणा है। बाल कृष्णा का जन्मदिवस पूर्ण पुरुषार्थ व परमार्थ का प्रतीक है। तुम्हें परमार्थ देव महाराज ने भी आचार्य बालकृष्ण जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे. कंट्री इनसाइड न्यूज़ परिवार के मैनेजिंग एडिटर कौशलेंद्र पाराशर ने भी आचार्य जी को शुभकामनाएं दी. स्वामी रामदेव ने कहा उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 70 प्रामाणिक ग्रन्थों का प्रकाशन आचार्य बालकृष्ण के दिशा निर्देशन में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आचार्य बालकृष्ण का जीवन चरित्र लोकार्पित किया जाएगा।इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जन्मदिन तो मात्र बहाना है, हमें तो इस दिन अपने सेवा कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे संगठन के मुख्य केन्द्रीय प्रभारियों के दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड में ही करीब 1 लाख गिलोय रोपित किया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने सभी संगठनों व पतंजलि योग समितियों के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि गिलोय कोरोना संक्रमण से बचाव में अतिलाभकारी है तथा कोरोनिल कोरोना के प्रिवेंशन तथा उसके मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण औषधि है।