पटना, 4अगस्त। सी बी एस ई द्वारा 10वीं कक्षा के लिए मंगलवार को जारी किए गए परिणामों के अनुसार, बेउर, पटना स्थित विद्यालय ‘पाटलिपुत्र विद्यापीठ’ के शत प्रतिशत छात्र सफल रहे। अत्यंत मेधावी छात्र अमित वर्मा, 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान बनाया। विद्यालय की प्राचार्या मेनका झा ने बताया है कि छात्राओं में सर्वोच्च स्थान आरती कुमारी को प्राप्त हुआ है। प्रथम १० स्थान पाने वाले छात्रों में भोनु प्रकाश झा, तन्मय कुमार, युवराज कुमार, रौशन कुमार, हर्ष कुमार, कृष्ण रंजन, रौशन कुमार गिरि, नीरज कुमार तथा संदीप कुमार और छात्राओं में प्रथम १० स्थान पाने वालियों में मनीषा सिन्हा, मुस्कान कुमारी, सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजलि सरोवर, कोमल कुमारी,कृति , नेहा कुमारी तथा गौरी कुमारी के नाम सम्मिलित हैं। विद्यालय के ५२ छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।इस परिणाम से विद्यालय में प्रसन्नता की लहर है। विद्यापीठ के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ, सचिव आकाश कुमार, उप प्रधानाचार्य वी एन लाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की है। डा सुलभ ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस हेतु बधाई देते हुए और अधिक श्रम करने की अपेक्षा की है। शीघ्र ही एक उत्सव कर सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।