कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /अध्यक्ष ललन सिंह का स्वागत करने पटना एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ता पहुंच चुके थे. पटना एयरपोर्ट से जदयू कार्यालय पहुंचने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग गया.जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में नये अध्यक्ष ललन सिंह का भव्य स्वागत किया गया। ललन सिंह ने सभी का अभिनंदन किया, अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं का प्यार है और जोश हाई है. कार्यकर्ता बारी-बारी से नेता और कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर ललन सिंह का स्वागत किया। अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को अध्यक्ष नहीं, कार्यकर्ता चलाते हैं। अध्यक्ष का काम होता है, उनका मान-सम्मान रखना। आप लोगों का जोश देख मुझे यकीन हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को मजबूत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे हम पूरा कर लेंगे। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर ललन की आगवानी पर स्वागत की तैयारी की थी। कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ फूलों से स्वागत किया। सिंह एयरपोर्ट से खुली गाड़ी से पटना के शेखपुरा होते हुए राजवंशी नगर होते हुए इनकम टैक्स गोलम्बर होते हुए जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश कार्यालय तक पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले में हजारों गाडियां चल रही थीं।